नागौर से युवक किडनैप, गंगाशहर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा किया, आरोपियों के कब्जे से पिस्टल बरामद

0
बीकानेर बुलेटिन



नागौर के एक होटल से मंगलवार दोपहर एक युवक का अपहरण कर लिया गया, जिसे बीकानेर पुलिस ने शाम होते-होते मुक्त कराया। हालांकि किडनेप करने वाले युवक भागने में सफल हो गए। पुलिस ने एक स्विफ्ट कार और हथियार बरामद किए हैं।

बीकानेर के सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट गाड़ी जिसमें तीन चार लड़के है। उन्होंने नागौर के करनु गांव में स्थित किसान होटल से कानाराम नामक व्यक्ति का अपहरण कर लिया है। ये लोग बीकानेर की ओर जा रहे हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने सूचना मिलने के साथ ही पुलिस को अलर्ट कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर अमित बुढानिया के नेतृत्व में जेएनवीसी एएसआई नैनुसिह ने बाईपास रोड पर नापासर चौराहा पर नाकाबन्दी की। इसी दौरान पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर डीओ हैड कांस्टेबल जयप्रकाश मय ड्राईवर बाबूलाल, कांस्टेबल विक्रम सिंह व सुनील ने उदयरामसर बायपास पर नाकाबंदी की पर गाड़ी नाकाबन्दी तोड़कर उक्त कार का नापासर चौराहा की तरफ भाग गई। पुलिस ने इसका पीछा किया और कार फिल्मी स्टाईल में नापासर चौराहा से नाकाबन्दी तोड़कर टोल की तरफ भागी जिसका पीछा किया गया। कांकरिया फार्म के सामने अनूप गैस गोदाम के पास रूकवाया। जिसमें सवार तीन-चार युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पुलिस थाना जेएनवीसी व गंगाशहर की टीम ने अपहत युवक कानाराम पुत्र जालाराम जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी तांतवास पुलिस थाना पांचौड़ी जिला नागौर को बदमाशों की चुंगल से छुड़ाया गया। वृताधिकारी सदर पवन भदौरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस थाना जेएनवीसी ने गाड़ी अन्दर से मिले देशी पिस्टल को बरामद किया जाकर आर्म्स एक्ट में आरोपी दुर्गाराम पुत्र मांगी लाल मेघवाल निवासी तांतवास नागौर व अन्य 03 साथियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया। अपहत युवक कानाराम को पुलिस थाना पाचौड़ी को सकुशल सुपर्द किया गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*