बीकानेर । कैम्पस से लेकर गांव-ढाणी तक चुनावी दौरे
छात्रसंघ चुनाव में मतदान का दिन 26 अगस्त नजदीक आने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां गुरुवार को तेज हो गई। शहर में होर्डिंग पर प्रत्याशी वोट की अपील करते नजर आ रहे है। वहीं सड़कों पर कॉलेज विद्यार्थियों की गाडि़यां सरपट दौड़ती दिखती है। सुबह 8 बजे प्रचार की शुरुआत कॉलेज परिसर में ही होती है, दोपहर होते-होते गांवों और शहर के मोहल्लों में प्रत्याशियों के समर्थक विद्यार्थियों के निवास पर पहुंच जाते है। कॉलेजों में बुधवार तक शिक्षण कार्य चला, परन्तु कक्षा कक्ष में विद्यार्थी इक्का-दुक्का ही पहुंचे। कैम्पस में चहल-पहल के साथ विद्यार्थियों के आइ कार्ड वितरण वाले स्थल पर जरूर भीड़ रही। चुनावी जनसम्पर्क का गुरुवार को अंतिम दिन है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से छात्र संघ चुनाव में मतदान शुरू हो जाएगा।
सोशल मीडिया वॉर रूम की तर्ज पर काम
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की तर्ज पर छात्र संघ चुनाव में भी छात्र संगठनों ने प्रत्याशियों के लिए सोशल मीडिया वॉर रूम की टीमें बनाकर प्रचार शुरू किया है। प्रत्याशियों ने इसके लिए अलग से टीमें बना रखी है। जो प्रत्याशी के फोटो और वीडियो तैयार कर वायरल करते है। प्रचार का भी सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है।
बीकानेर की महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी के साथ ही सर्वाधिक छात्र संख्या वाले डूंगर कॉलेज व एमएस कॉलेज सहित कई सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होगा। इससे पहले गुरुवार को मतदान करवाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बीकानेर में सबसे रोचक मुकाबला डूंगर कॉलेज में होने जा रहा है, जहां नौ हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स वोट देंगे।
मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। डूंगर कॉलेज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि विद्यार्थियों को जयनारायण व्यास कॉलोनी वाले द्वार से प्रवेश की अनुमति रहेगी। उन्होनें कहा कि कॉलेज का फोटो पहचान पत्र विद्यार्थियों को साथ लाना आवश्यक होगा एवं किसी भी सूरत में मोबाईल फोन महाविद्यालय परिसर में वर्जित रहेगा। डॉ. राजपुरोहित ने बताया कि गुरूवार को मतपत्र की तैयारियों के लिए पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है। कुल 16 मतदान केन्द्रों के लिये गठित मतदान दलों ने अपने मतदान केन्द्र संबंधी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। कॉलेज में विद्यार्थियों के आने-जाने के लिए बैरिकेड्स लगा दिये गये हैं। विद्यार्थियों को कॉलेज का फोटो पहचान पत्र वितरण किया जावेगा, जिस के लिए विद्यार्थियों को मूल आधार कार्ड एवं कॉलेज फीस की रसीद प्रस्तुत करनी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लिंगदोह समिति के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित के नेतृत्व में गठित दल द्वारा निरंतर विद्यार्थियों को चुनाव आचार संहिता एवं लिंगदोह समिति की सिफारिशों की अक्षरशः पालना करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतगणना शनिवार 27 अगस्त को होगी जिस के लिए भी मतगणना दल का गठन कर दिया गया है।
उधर, महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में भी मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां 903 मतदाता हिस्सा लेंगे। एमएस कॉलेज, रामपुरिया कॉलेज, रामपुरिया लॉ कॉलेज, सरकारी लॉ कॉलेज, जैन गर्ल्स कॉलेज में भी चुनाव की तैयारी हो गई है। शुक्रवार को बीकानेर के छत्तरगढ़, खाजूवाला, लूणकरनसर, नोखा के कॉलेज में भी मतदान होंगे। वहीं बेसिक कॉलेज व बिन्नाणी कॉलेज में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
बन रहे है पैरोडी गाने
बीकानेर में चुनाव किसी उत्सव से कम नहीं रहा है। चुनाव चाहे विधानसभा हो लोकसभा या फिर छात्रसंघ का। इस बार छात्रसंघ चुनावों में भी लोकप्रिय गीतों की पैरोडी का इस्तेमाल प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने में किया जा रहा है। खासकर सोशल मीडिया पर ऐसे गाने छाए हुए है।