खेत में सेना का हैलीकॉप्टर उतरा देखकर चकराए ग्रामीण, खराबी के चलते आपात लैडिंग
- संगरिया के पास 9 एमएमके रोही धोलीपाल में उतरा सेना का हैलीकॉप्टर
- हैलीकॉप्टर देखने के लिए मौके पर जमा हो गए सैकड़ों ग्रामीण
- सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता तथा अधिकारी भी पहुंचे मौके पर
- पहले हैलीकॉप्टर कै्रश की फैली अफवाह
संगरिया. क्षेत्र के खेत में मंगलवार सुबह पहली दफा हैलीकॉप्टर उतरा देखकर लोग चकरा गए। कौतुहल के चलते जहां रोही में हैलीकॉप्टर उतारा गया वहां पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। आसपास के गांवों के लोग हैलीकॉप्टर के नजदीक से दर्शन करने के लिए मौके पर उमड़ पड़े। दरअसल, तकनीकी खराबी के चलते सेना के हैलीकॉप्टर की आपातकालीन लैडिंग खेत में करवानी पड़ी। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे उतारे गए इस हैलीकॉप्टर में पायलट सहित सवार सभी आठ सैनिक पूर्णतया सुरक्षित हैं। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। कई जन प्रतिनिधि भी वहां पहुंचे।
जैसे-जैसे खेत में हैलीकॉप्टर उतरने की खबर फैलती गई भारी भीड़ खेत के चारों ओर जमा हो गई। पुलिस ने भीड़ को हैलीकॉप्टर से दूर रखा। निर्धारित दूरी से ही लोग हैलीकॉप्टर देख पाए। वार्ड पंच प्रेम कोटी, रामनिवास छिंपा, सलीम व अन्य से मिली जानकारी अनुसार सूरतगढ़ से सुबह हैलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। रोशन की ढाणी चक नौ एमएमके रोही धोलीपाल एवं कीकरवाली के मध्य अचानक इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते हैलीकॉप्टर की आपातकालीन लैडिंग करवानी पड़ी। हैलीकॉप्टर में पायलट सहित आठ लोग सवार थे जो सुरक्षित हैं। मौके पर सादुलशहर एवं संगरिया पुलिस के अलावा अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा रही। सबमें वीडियो बनाने की होड़ सी लगी हुई थी। इससे पहले गांव में हैलीकॉप्टर क्रैश होकर गिरने की बात फैलने से ग्रामीण खेत की ओर दौड़ पड़े थे। मौके पर जाकर देखा तो मामला अलग था।