गोवंश को महामारी से बचाने के लिए युवाओं ने की पहल, देखे वीडियो

0
बीकानेर बुलेटिन



खारड़ा- गोवंश को महामारी से बचाने के लिए खारड़ा के युवाओं ने की पहल

जिले के समिपवर्ती गांव खारड़ा में गोवंश में फैली महामारी लंपी से बचाने के लिए सरकार की ओर से कोई दवाई नहीं मिल रही है पर आवारा गोवंश के लिए युवा कार्यकर्ता एवं छात्र भी आगे आ रहे हैं आपणी सेवा समिति के अध्यक्ष पीराराम ज्याणी ने एवं अन्य साथियों द्वारा रविवार को 200 के लगभग गायों पर छिड़काव किया गया एवं देसी इलाज काढ़ा बनाकर दिया गया बीमारी को रोकने के लिए जन जागरूकता की और सरकार से दवाई उपलब्ध करवाने की बात कही।

 


गांव में स्वस्थ आवारा पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शुरू की गई इस मुहिम में गांव के नौजवान युवा साथी भी शामिल हुए जो इस प्रकार है राकेश सारस्वत, तेजाराम गोदारा, नरपत सिंह राजपूत, वीकसा राजपूत, रामकिशन स्वामी, नोरंगलाल जाखड़, हनुमान गोदारा, अशोक गोदारा, रामनिवास सारण, अरुण सिंह डॉक्टर, भंवरलाल नायक, पप्पू राम नाई, रामनिवास नाई, लिछीराम सुथार, श्याम सारस्वत, महेंद्र सारस्वत, शंकर फौजी, अजीत सिंह, लीलाधर नायक,बनवासी सारस्वत, गोविंद सारस्वत, घनश्याम सारस्वत, कालूराम मुंड, मांगीलाल जाखड़, नरेंद्र सिंह, मुनीराम गोदारा एवं युवा शक्ति डॉक्टर टीम का सहयोग रहा, एवं आपणी सेवा समिति के सदस्य पवन सारस्वत ने इस कार्य के प्रति खुब प्रशंसा करते हुए सारस्वत ने कहा कि गांव में ऐसे जागरूक साथियों का होना जरूरी है।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*