अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन ब्रज अभियान के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई जेएनवीसी थाना क्षेत्र के उदासर में की गयी है। मिली जानकारी पर नेशनल हाइवे पर गश्त के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध को रोका और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान युवकों के पास से एक अवैध पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में अपनी पहचान सुभाषपूरा निवासी गजेन्द्र सिंह राजपूत (28), विराट नगर के पीछे उदासर रोड निवासी किशोर सिंह राजपूत (32) के रूप में बताई। दोनों को न्यायालय में पेश कर के पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक के खिलाफ पहले भी 3-4 मामले चल रहे है।