बीकानेर, 31 अगस्त। अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली 4 से 26 सितम्बर तक स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित होगी। रैली में राजस्थान के पांच जिलों (बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर एवं झुंझुनू) के युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने का अवसर प्रदान किए जाएंगे। रैली को लेकर मैदान पर तैयारी पूरे जोर-शोर के साथ चल रही है।