बीकानेर। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने एक आदेश जारी कर पुलिस निरीक्षकों व दस सब इस्पेक्टरों के तबादले कर दिये है। इनमें सदर थानाधिकारी सत्यनाराण गोदारा को श्रीगंगानगर,बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा को श्रीगंगानगर,कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा को हनुमानगढ़,एसपी ऑफिस से सुभाष बिजारणिया को चूरू स्थानान्तण किया गया है। वहीं अशोक विश्नोई का हनुमानगढ़ से चूरू तबादला हुआ है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस निरीक्षक चार साल से अधिक समय से यहां टिके हुए थे। इसके अलावा करीब दस सब इंस्पेक्टर भी स्थानान्तरित होने के समाचार है। SI प्रकाश का तबादला, शंकर लाल - चुरू, सुमन परिहार- चूरू, पिंकी गंगवाल - हनुमानगढ़, सुरेश कुमार बीकानेर, विशु वर्मा- बीकानेर, चन्द्रभान श्रीगंगानगर, संजु रानी - श्रीगंगानगर, सुशीला - बीकानेर, बलवंत - बीकानेर के तबादले किए गए।
पुलिस निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के तबादले, IG ओमप्रकाश ने जारी किए आदेश
July 14, 20221 minute read
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags