बीकानेर में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट में कोरोना के 24 पेशेंट मिले है। वहीं, बुधवार को भी 25 मरीज मिले थे। ऐसे में अब यह कहना गलत होगा कि बीकानेर में कोरोना संक्रमण खतरा नहीं है, क्योंकि हर दिन बढ़ते आंकड़ों में कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रिपोर्ट में 24 कोरोना पेशेंट मिले है जिसमें इस्लाम नगर, नत्थूसर गेट, चौखुंटी फाटक, रामपुरा, प्रीति कल्ला हॉस्पिटल के पास, बंगलानगर, सब्जी मंडी, पुष्करणा स्टेडियम के पास, जनता प्याऊ के पास, इंदपालसर श्रीडूंगरगढ़, शिवबाड़ी गली नं.4, गर्ल्स हॉस्टल वेटनरी, तिलक नगर वार्ड नं.8, सुदर्शना नगर, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, मेडिकल गल्स हॉस्टल, पुरानी गिन्नाणी, बिन्नाणी चौक, रासीसर, जेडी मगरा जयसिंहसर नोखा, देशनोक, पलाना से है।