चोरों के हौसलों के आगे पुलिस तंत्र फेल, CCTV में कैद हुआ चोर, मीडियाकर्मी की बाइक चोरी

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। मंत्री के भतीजे के घर में चोरी,अखबार के ऑफिस के आगे से मोटरसाइकिल पार। रोजाना पीबीएम अस्पताल व आएं दिन रतनबिहारी पार्क से मोटरसाइकिल पार होना इस बात का संकेत है कि अब चोरों के हौसलों के आगे पुलिस तंत्र फेल है। आमजन के जुबां पर भी एक ही सवाल है कि केवल हेलमेट चैकिंग व वीआईपी सुरक्षा के अलावा पुलिस का लगता है कोई काम नहीं है। हार्डकोर अपराधी दबंगता दिखा रहे है और छुटभैया अपराधी पुलिस के लिये चुनौती बनते जा रहे है। हालात यह है कि अब छोटी छोटी वारदातों की तो थाने में परिवाद ही नहीं लिये जा रहे है। जिससे अपराधियों के हौसले ओर बुलंद होते जा रहे है। अब एक चोर ने मीडियाकर्मी की बाइक उसके ऑफिस के आगे ही खुलेआम चुरा ली। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीर्थ स्तंभ स्थित दैनिक भास्कर के ऑफिस के आगे से मीडियाकर्मी मुकेश रामावत की बाइक पार हो गई। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया। रामावत बताते है कि 15 जुलाई की शाम 6 बजे ऑफिस के आगे बाइक खड़ी की थी। वापिस 9 बजे संभाला तो बाइक गायब थी।चोरी हुई ब्लैक स्प्लेंडर बाइक का नंबर आरजे 07 एसएफ 9833 है। फुटेज में काला शर्ट, ग्रे जींस व ग्रे रंग की टॉपी पहना एक युवक दिख रहा है। यह युवक फोन पर बात करते हुए आता है। कुछ पल बाइक के आसपास घूमता है। फिर बाइक पर बैठकर लॉक खोलता है और देखते ही देखते बाइक लेकर रफूचक्कर हो जाता है। हालांकि सीसीटीवी में चोर का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। अब देखना यह है कि इस स्पष्ट चेहरे वाले चोर को पकडऩे में पुलिस कितनी सफल होती है।


24 घंटे में 6 बाइक चोरी की वारदात
बीते दिनों मंत्री के भतीजे के घर पर चोरी हुई लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई जो कि प्रशासन को खुली चुनौती है। बीकानेर में 14 जुलाई की रात से 15 जुलाई यानि करीब-करीब 24 घंटे के भीतर 6 बाइक अलग-अलग जगहों से चोरी हो गयी। आश्चर्य की बात है कि इन 5 में से 3 बाइक पीबीएम परिसर से चोरी हो गयी और वो भी कुछ मिनटों के अंतराल में ही। ऐसे में आमजन अब किस पर भरोसा करे और कहां-कहां अपने सामान, वाहनों का ध्यान रखे। इस सम्बंध में बीते 24 घंटे में बाइक चोरी के पांच मुकदमें दर्ज हो चुके है। जिनमें चार सदर थाना क्षेत्र के और एक गंगाशहर थाना क्षेत्र का है।

पिछले दिनों हुई बाइक चोरी का नहीं चला पता
हालात यह है कि बाइक चोरी की इन वारदातों में पुलिस को सफलता तक हाथ नहीं लग रही है। पिछले एक माह में चोरी हुई बाइकों में अभी तक कुछ भी पता नहीं लगा है। हालात यह है कि या तो पुलिस रूचि नहीं ले रही है। या पुलिस बाइक चोरी की वारदातों को लेकर निष्क्रिय है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*