बिजली के तारों की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में दंतौर थाने में मृतक के पिता सहाब सिंह गड़रिया ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना बल्लर रोड़ पर प्लास्टर फैक्ट्री के आगे 22 जुलाई की दोपहर ढाई बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका 21 वर्षीय बेटा धर्मपाल पीओपी से भरे ट्रक में तिरपाल बांध रहा था। इसी दौरान 11000 केवी लाइन के तारों की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।