गंगाशहर सुजानदेसर गोचर में चार दिवारी निर्माण का कार्य जन सहयोग से शुरू

0
बीकानेर बुलेटिन





आज प्रात महामंडलेश्वर संत श्री सरजुदास जी महाराज के करकमलों से पहली इंट रखकर गोचर में चार दिवारी निर्माण का कार्य शुरू हुआ।गोचर समिति के अध्यक्ष श्री बंशी लाल तंवर कार्याध्यक्ष श्री मूल चंद जी सामसुखा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

चार दिवारी के निर्माण में आर्थिक सहयोग मस्त मंडल सेवा संस्था एवम् जनता जनार्दन द्वारा किया जा रहा है। इस चार दिवारी  का प्रथम चरण में 3 किलोमीटर का निर्माण किया जाएगा

गोचर को सुरक्षित रखने में यह चार दिवारी अहम भूमिका अदा करेगी।अनेक भामाशाहों ने अपना धन इस पुण्य कार्य में लगाकर अपनी प्रथम आहुति दी है उन सभी का आभार

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*