बीकानेर के नापासर में शनिवार को ग्राम पंचायत की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, उसके बाद रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर वार्ड पंच को धमकी मिली है। जानकारों के अनुसार समुदाय विशेष की ओर से वार्ड पंच को धमकी दी गई है। वार्ड पंच को उदयपुर जैसी घटना को अंजाम देने की धमकी का आरोप लगाया। वार्ड पंच गौरीशंकर को धमकी दी है। धमकी के विरोध में बाजार दो घंटे बंद का आह्वान किया है।