बीकानेर, 30 जुलाई। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को सेना की रणबांकुरा डिविजन द्वारा साइकिल रैली निकाली गई।
साइकिल रैली रेलवे स्टेशन परिसर स्थित तिरंगा स्तंभ से रवाना होकर जूनागढ़ और गंगा थिएटर के आगे से होती हुई अनंत विजय ऑडिटोरियम पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान आमजन को देश प्रेम का संदेश दिया गया और आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया गया। इस दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।