हिमालय का पानी पहुंचा बीएसएफ कैम्पस बीकानेर

0
बीकानेर बुलेटिन



आज पुष्पेंद्र सिंह राठौर डीआईजी बीएसएफ बीकानेर ने बीएसएफ कैम्पस  बीकानेर में नवनिर्मित जलाशय का उद्घाटन किया । श्री राठौर ने बताया कि सन 1965 में बीएसएफ के गठन के पश्चात जयपुर रोड स्थित आरएसी का कैंपस बीएसएफ को दिया गया। तब से इस कैंपस में लगातार नई बटालियन का आना व क्षेत्रीय मुख्यालय की स्थापना के पश्चात आज लगभग कैम्पस में 2000 सीमा प्रहरी व उनके परिवार रहते हैं। अतः समय के साथ साथ जन शक्ति बढ़ने पर कैंपस में पेयजल की कमी महसूस की गई । श्री राठौर ने बताया कि 2019 में उन्होंने इस क्षेत्रीय मुख्यालय में डीआईजी का कार्यभार संभालने पर सीमा प्रहरियो की समस्या को जाना तथा अपने स्तर पर   राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत , श्री निरंजन आर्य तत्कालीन चीफ सेक्रेट्री राजस्थान सरकार व इंदिरा गांधी नहर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा प्रहरियों व बीएसएफ केंपस बीकानेर में रह रहे उनके परिवार जनों की पेयजल की समस्या के बारे में अवगत कराया जिससे कि तमाम मंत्री अधिकारियों के प्रयास से इंदिरा गांधी नहर परियोजना से . 2 क्यूसेक पानी बीएसएफ केंपस बीकानेर को दिया जाने हेतु आदेश दिया गया। 
 
जलाशय का उद्घाटन करते हुए श्री राठौर ने जिला प्रशासन का भी आभार जताया कि जिला प्रशासन द्वारा बीएसएफ के जवानों और परिवारजनों की समस्या को जाना गया तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना से मिलने वाले पानी के संचय हेतु जलाशय व पानी को साफ करने हेतु फिल्टर प्लांट का निर्माण करवाया गया । उद्घाटन के अंत में श्री राठौर ने बताया कि इस परियोजना के क्रियान्वय  में श्री आलोक शुक्ला संचार अधिकारी , श्री दीपेंद्र सिंह शेखावत उप समादेष्टा सामान्य व श्री पंकज मीणा सहायक समादेष्टा का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*