ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही एक ओर मामला सामने आया है जिसमें नौकरी देने के नाम पर 50 हजार से अधिक ठगी हुई है।बीकानेर के भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय कुमार उपाध्याय के बेटे साथ नौकरी देने के नाम पर ठगी हुई है। इस संबंध में नया शहर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके मोबाइल पर वाटसअप 9424529109 नंबर से कॉल आया की आपको नौकरी चाहिए तो आप अपना एनरोलमेंट करवा दो। इसके बाद उनके बेटे से नौकरी देने के बहाने अलग-अलग करके कुल 50 हजार 700 रुपए फोन पे नंबर पर मंगवा लिए। इसके बाद और रुपए की मांग करने लगे। बेटे ने मना गया तो गाली गलौच करने लगे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक देवेन्द्र सोनी को सौंपी है।