फर्जी पुलिसकर्मी बन किसान के साथ ठगी, पैसों की जगह थमा दिए कागज के टुकड़े

0
बीकानेर बुलेटिन




लूणकरनसर में दिन दहाड़े चोरी और लूट की घटनाएं हो रही है। कल एक किसान के बेग को चीरकर चालीस हजार रुपए निकालने के बाद बुधवार को दूसरे दिन पचास हजार रुपए की ठगी हो गई। दो दिन में नब्बे हजार रुपए दो किसानों से निकल गए, लेकिन पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है।

बुधवार को किसनासर गांव का चेतराम झोरड़ मंडी से रुपए लेकर आया था। उसके पास करीब पचास हजार रुपए थे। इस बीच वो आईसीआईसीआई बैंक में चला गया। वहां से बाहर निकलकर पांच सौ मीटर दूरी पर ही ठगी हो गई। यहां सीनियर सैकंडरी स्कूल के पास उसे एक युवक ने रोककर पूछताछ शुरू कर दी। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए छानबीन करने लगा। उसका बैग भी संभाला। किसान ने स्वयं के पास पचास हजार रुपए होने की बात कही तो पचास हजार रुपए बिना सिक्योरिटी ले जाने के लिए डांटने लगा। इसी दौरान ठग का एक और साथी पहुंचा और वो भी डांटने लगा कि रुपए ऐसे खुले क्यों ले जा रहे हो। चोर-उच्चके घूम रहे हैं। उसने एक लिफाफे में रुपए डालकर देने का नाटक किया। किसान लिफाफा लेकर आगे बढ़ गया। कुछ दूरी पर जब उसने लिफाफा देखा तो उसमें कागज के टुकड़े थे। वो पलटकर वापस आया तो वहां कोई नहीं था। इससे पहले मंगलवार को भी एक किसान के बैग से चालीस हजार रुपए निकाल लिए गए थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*