बीकानेर, 8 जुलाई। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार बाल श्रम उन्मूलन के लिए गठित जिला स्तरीय टीम ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण करते हुए एक नाबालिग बच्चे को बाल श्रम मुक्त करवाया।
दल प्रभारी तथा रीपा अतिरिक्त निदेशक अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि किशोर न्याय बोर्ड सदस्य किरण गौड के साथ भेरुजी मंदिर के पास सोनू फुटवियर पर औचक कार्यवाही की गई। मालिक द्वारा बच्चे को भगाए जाने पर कोटगेट थाने धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार लाभूजी कटला स्थित गोपाल टेक्सटाइल्स में नाबालिग बच्चा कार्य करता पाया गया। बच्चे का रेस्क्यू करके बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया और गोपाल टेक्सटाइल्स के मालिक के खिलाफ कोटगेट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। औचक निरीक्षण के दौरान श्रम निरीक्षक आदित्य भार्गव, कोटगेट थाने से बाल कल्याण अधिकारी कमला एवं चाइल्ड लाइन से ललिता सांखला मौजूद रहे। शर्मा ने बताया बाल श्रम उन्मूलन के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।