भाजपा महिला मोर्चा देहात जिला महामंत्री बीकानेर विमला ओम उपाध्याय के द्वारा जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व कृतित्व को याद करते हुए सुजानदेसर स्थित काली माता के मंदिर प्रांगण में पीपल, बड़, टाली, अशोक,नीम पौधारोपण कर कई कार्यक्रम किए गए।
कार्यक्रम में अन्नपूर्णा जोशी, सीमा पारीक, वीणा पारीक, सरस्वती भार्गव, किरण उपाध्याय, मनीषा भार्गव, सरला राजपुरोहित, अर्चना अग्रवाल, उमा सोलंकी,शशि गुप्ता, कमलजीत कौर, ईश्वर पंचारिया, वंदे गौ मातरम परिवार राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी नरेश सारस्वत (आजाद), रोहित उपाध्याय आदि मौजूद रहे।