स्कूल से घर को जा रही लड़की को सूनसान क्षेत्र में ले गया टेक्सी ड्राइवर,टैक्सी रोककर राहगीरों ने बच्ची को छुड़ाया

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के नयाशहर थाना एरिया में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया हैं। एक स्कूल टैक्सी के ड्राइवर पर ही गम्भीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार गंगाशहर रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में ग्यारहवीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की मंगलवार को स्कूल टेक्सी में घर जा रही थी। घर की तरफ ले जाने के बजाय वो दूसरे रास्ते पर ले जाने लगा तो लड़की चिल्लाने लगी। इस पर आसपास से गुजर रहे लोगों आवाज सुनी तो पीछे भागे। लड़की को सुरक्षित अपनी तरफ लेकर टेक्सी चालक को पकड़ लिया। मौके पर ही आसपास के लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में नयाशहर पुलिस के हवाले कर दिया गया। नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि टेक्सी चालक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। लड़की को गलत रास्ते पर ले जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर करवाई गई है। नयाशहर थाने में लड़की के परिजन भी पहुंच गए हैं।

पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा धारा भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 365, 366, 354 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी दीपचंद कर रहे हैं।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*