शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से संभागीय आयुक्त की पहल पर नगर निगम व नगर विकास न्यास की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पिछले दो माह से की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को गंगानगर रोड पर सड़कों पर किये गये अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया गया। बताया जा रहा है कि अभियान के दौरान सड़क के किनारे रखे अस्थाई थड़ी गाड़े वालों के अलावा दुकानों के आगे बनी अस्थाई चौकियों पर भी बुलडोजर चलाया गया। अभियान के तहत व्यापारियों ने विरोध भी किया। किन्तु निगम दस्ते ने एक न सुनी। जानकारी मिली है कि पूर्व में निगम व नगर विकास न्यास की टीम की ओर से अतिक्रमण वाले स्थलों का चिन्हीकरण कर हिदायतें दी गई थी। अतिक्रमण हटाएं जाने के समय निगम के होमगार्डस भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
अतिक्रमण मुक्त बीकानेर में आज यहां पहुंचे पीले पंजे के साथ
July 23, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags