बीकानेर के खाजूवाला में जबर्दस्त बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। वहीं शाम सात बजे बीकानेर शहर में भी तेज बारिश शुरू हो गई। खाजूवाला के आसपास के गांवों में जहां पानी घरों तक पहुंच गया है, वहीं कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानों के अंदर तक पहुंचे पानी ने समस्या खड़ी कर दी है। वार्ड संख्या में आजाद कॉलोनी में कई कच्चे मकान गिर गए हैं
खाजूवाला में दोपहर करीब चार बजे बारिश की बूंदाबांदी शुरू हुई थी, जो धीरे धीरे मूसलाधार बारिश में बदल गई। करीब एक घंटे तक बारिश एक ही स्पीड में होती रही। नतीजतन गांवों में पानी घरों तक पहुंच गया। खाजूवाला गांव में ही लोगों के घरों में रहना मुश्किल हो गया।
वही कोलायत में बरसाती नदी को पार करते हुए बस हुई अनियंत्रित,नदी को देखने आई भीड़ में जा घुसी बस, बस की चपेट में आने से चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना सभी घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर किया रेफर सीओ व थानाधिकारी पहुंचे मौके पर,मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है ,झझू गांव की है घटना।
बीकानेर शहरी क्षेत्रों में भी एक घंटे की बारिश ने जगह जगह जल भराव ही गया। गंगाशहर के चौधरी कॉलोनी में 6 नम्बर रॉड में पिकअप गाड़ी नाले में फस गयी। जससुर गेट दाऊजी रॉड पर नाले जाम होने से भी कई देर तक दुकानों में पानी जाता रहा।
रविवार दोपहर बाद हुई बारिश के कारण जरूरत से ज्यादा पानी खेतों में आ गया है। जिससे फसल को नुकसान होना तय माना जा रहा है।
खाजूवाला के एसडीएम श्योराम और सीआई अरविंद सिंह बारिश के बाद हालात का जायजा लेने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। दोनों अधिकारी निचले एरिया में गए हैं, जहां पानी एकत्र हो गया है। अब पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है।