देशनोक के करणी माता के मंदिर में सावन भादो कढ़ाई महाप्रसाद का आयोजन रविवार को होगा।
श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह चारण ने बताया कि रानीसर हाल गंगाशहर के बोथरा परिवार द्वारा यह महाप्रसाद बनवाया जा रहा है।
महाप्रसाद में इस बार लापसी बनाई जा रही है ।
महाप्रसाद बनाने का कार्य शनिवार से शुरू हो गया है ।रविवार को सुबह करणी माता की विशेष पूजा, अर्चना, श्रंगार के बाद महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा। भोग लगाने के बाद विधिवत प्रसाद का वितरण किया जाएगा।