दो पक्षों में आपस में झड़प हुई, कई लोग हुवे चोटिल

0
बीकानेर बुलेटिन





दो पक्षों में आपस में जानलेवा हमला करने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोलायत थाने में क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए है। घटना खारिया मल्लीनाथ में सुबह की है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से महेन्द्र विश्नोई ने राजाराम, मांगीलाल, सुभाष, सुनील, रामेश्वर, रामदयाल, जगदीश, हड़मान, मदनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर प्रार्थी व उसके पिता पर जान से मारने की नियत से टैक्टर चढ़ाने की कोशिश की।

जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी पर तलवार से सिर पर वार किए। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आयी । प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की नियत से पत्थर फेंक किए और हमला किया। वहीं दूसरे पक्ष की और से प्रार्थी ने रामकरण, मांगीलाल, लक्ष्मणराम, रामदयाल, महेन्द्र, किशनलाल, रामेश्वर, हेतराम, मदनलाल, श्रवण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर समूह बनाकर आए। आरोपी गाडिय़ों और टैक्टर लेकर आए । प्रर्थी ने बताया कि आरोपियो के हाथों में लाठियो और बंदूक थी।

आरोपियों ने आते ही घर में घुसकर उसकी पत्नी को घसीटकर बाहर लाए और मारपीट करते हुए लज्जाभंग की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसके पुत्र के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने इस दोरान बंदूक से फायर किया और लज्जा भंग करते हुए मारपीट भी की। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*