बारिश के कारण मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पूरे प्रदेश में चल रहे मानसून ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते न केवल प्राकृतिक आपदा के हालात बन रहे है। बल्कि जनहानि भी होनी शुरू हो गई है। जिले के दंतौर इलाके में एक मकान के ढह जाने से तीन जनों की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि दंतौर थाना क्षेत्र में बारिश से कच्चा मकान गिरने से कुम्हार समाज के महावीर प्रसाद कुम्हार और उनकी पत्नी व बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक परिवार को शीघ्र सरकारी आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष और भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन बी पी एच ओ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत ने गहरा दुख प्रकट करते हुए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से वार्ता की ।मृतक महावीर प्रसाद कुम्हार और उनकी पत्नी और पुत्र की मौत हुई है ।ग्राम पंचायत 17 केएचएम के चक 25 बीएलडी का हैं मामला है। बीकानेर जिले के जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त से ने शीघ्र ही पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है साथ ही जिला कलेक्टर ने उच्चाधिकारियों सहित खाजूवाला के प्रशासनिक अधिकारियों को हरसंभव मदद के निर्देश दिए है।खाजूवाला में हुए इस हादसे की खबर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शोक संवेदना प्रकट की है

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*