बीकानेर न्यूज:तहरीक राहे सुलूक, बीकानेर द्वारा संचालित फैजाने गौसे आजम कोचिंग क्लासेज जो वंचित व पिछड़े वर्ग के अल्पसंख्यक बच्चों के लिए निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा
तहरीक राहे सुलूक, बीकानेर द्वारा संचालित फैजाने गौसे आजम कोचिंग क्लासेज जो वंचित व पिछड़े वर्ग के अल्पसंख्यक बच्चों के लिए निःशुल्क प्रतियोगी परिक्षाओं जैसे एलडीसी, शिक्षक भर्ती परिक्षाएं, आरएएस, स्टेनोग्राफर आदि की तैयारी करवाई जाती है संस्था को एलडीसी बैच के लिए अंतिम दिनांक 25 जुलाई तक 464 फार्म प्राप्त हुए हैं राहे सुलूक के परीक्षा नियंत्रक सिराजुद्दीन कुरैशी ने बताया कि इन सभी स्टूडेंट्स की दिनांक 31-07-2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा !और मेरिट में आने वाले 80 विद्यार्थियों को कोचिंग में प्रवेश दिया जाएगा। पहले आओ, पहले पाओ