जैसलमेर राेड पर डूडी पंप के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम काे एक युवक ने ताेड़ने का प्रयास किया। देर रात हुई घटना की सूचना मिलते ही नयाशहर पुलिस माैके पर पहुंची। सायरन बजने पर आराेपी माैके से फरार हाे गया। गनीमत यह रही है कि वह एटीएम मशीनें के नीचे का गेट नहीं ताेड़ पाया। नयाशहर थाने के एसआई रणवीरसिंह ने बताया कि सवा एक बजे सूचना मिलने पर पुलिस टीम माैके पर पहुंची।
एटीएम में चोरी का प्रयास करने के आरोपी को नयाशहर पुलिस ने 24 घँटे में दबोच लिया है। आरोपी की पहचान अंबेडकर कॉलोनी निवासी सीताराम नायक पुत्र रामेश्वर राम के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी की तलाश में कांस्टेबल रामेश्वर विश्नोई की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रामेश्वर ने आरोपी का पता लगाकर उसे करमीसर में धर दबोचा। फिर थाने पर सूचना दी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर जाकर आरोपी को थाने ले आई।