संभागीय आयुक्त से मिले न्यायिक एवं विधि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी

0
बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर, 6 जुलाई। निःशुल्क कोचिंग के माध्यम से आरजेएस, एपीओ और जेएलओ की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने बुधवार को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन से मुलाकात की।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने बताया कि इन विद्यार्थियों को 24 फरवरी से ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय में आयोजित कोचिंग में न्यायिक एवं विधि से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। इसका उद्देश्य है कि विद्यार्थी, इन सेवाओं में सफल हों तथा बीकानेर का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि न्यायिक एवं विधि सेवाओं में बीकानेर का भरपूर प्रतिनिधित्व रहा है। युवा इस परम्परा को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं के निःशुल्क कोचिंग का यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। संभागीय आयुक्त ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए टिप्स साझा किए तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कानून की जानकारी के साथ अधिकारों एवं दायित्वों का बोध भी होना चाहिए।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि बीकानेर की तर्ज पर पूरे प्रदेश में ऐसी निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कोचिंग व्यवस्था के नोडल अधिकारी एड. धनराज सोनी द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। जिला कलक्टर के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव स्तर पर यह कार्यवाही विचाराधीन है। 
इस अवसर पर ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. एल. बिश्नोई और डॉ. योगेश पुरोहित ने सफलता के लिए कठोर परिश्रम के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान अधिवक्ता आर के सुथार, उमाशंकर, राजेंद्र सिंह चारण, निकिता सोनी, लक्ष्मी बिश्नोई, विद्या भाटी, रहमान खां, जयवंति शर्मा, सुरेंद्र कुमार, राजकिशोर राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*