विप्र सेना की बैठक का आयोजन कर आगामी कार्यों को लेकर चर्चा व कार्यकारिणी का विस्तार
6.7.2022 बुधवार बीकानेर ब्राह्मण समाज के सक्रिय संगठन विप्र सेना कि बैठक का आयोजन कर आगामी कार्यकर्मों को लेकर चर्चा की व कार्यकारिणी का विस्तार किया गया विप्र सेना के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा़ ने बताया कि विप्र सेना संभाग अध्यक्ष हरीगोपाल उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष, जैना महाराज, महादेव उपाध्याय कि अनुशंसा पर बीकानेर प्रभारी पवन सारस्वत ने धर्मेंद्र सारस्वत को युवा मंच जिलाध्यक्ष,व नरेश शाकद्वीपीय को शहर महामंत्री पद पर मनोनीत किया