नाबालिग से दुष्कर्म करने और मोबाइल से अश्लील फोटो खीचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने की है। पुलिस ने 8 जुलाई को पीड़िता के पिता की रिपोर्ट की आधार पर कार्रवाई करते हुए बजंरग पुत्र गोपलराम जाट निवासी हेमेरा को गिरफ्तार किया है। बता दे कि प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी ने पास के मकान में बुलाया। जहां पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया ओर अश्लील फोटो खींच लिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी का शारीरिक शोषण का और डरा धमकाया।