ऊंट गाड़े में हवा भरते हुए टायर फटने एक किशोर की मौत

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में रविवार को ऊंट गाड़े में हवा भरते हुए टायर फटने से एक सत्रह साल के किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। उसका शव अब लूणकरनसर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

पीपेरां गांव में रहने वाला भागु भारती पुत्र शिव भारती रविवार सुबह ऊंट गाड़े मलकीसर गांव की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसने एक दुकान पर ऊंट गाड़ा रोका। वो टायर में हवा भरने लगा। टायर में पर्याप्त हवा भरने के बाद भी उसने हवा भरना जारी रखा और अचानक से ट्यूब और टायर दोनों फट गए। ट्यूब व टायर में भरी हवा से फटे टायर के टूकड़े उसके सिर व अन्य हिस्सों पर लगे। उसने कुछ ही सैकंड में मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुकानदार भागकर उसके पास पहुंचा तब तक वो मर चुका था। आसपास के लोगों ने लूणकरनसर पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया, जहां अब पोस्टमार्टम किया जाएगा।

खेत जा रहा था

बताया जा रहा है कि भागु ऊंट गाड़े पर अपने खेत की तरफ जा रहा था। जब घर से गाड़े पर रवाना हुआ तब उसे हवा कम लगी थी तो रास्ते में दुकान दिखने पर खुद ही हवा भरने लगा। हवा का दबाव इतना जबर्दस्त बना कि टायर को फाड़ दिया और बाद में उसके सिर पर चोट मार दी।

परिजनों में हाहाकार

महज सत्रह साल का भागु के गांव पिपेरा में घटना के बाद से ही हाहाकार मचा हुआ है। उसके परिजनों का हाल बदहाल है। भागु भारती के पिता शिव भारती खेत में किसानी का काम करते हैं। घटना के बाद परिजन पहले मौके पर पहुंचे और बाद में अस्पताल पहुंचे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*