बीकानेर, दिल्ली, गंगानगर, जयपुर और दिल्ली की ये ट्रेनें रद्द या मार्ग परिवर्तित

0
बीकानेर बुलेटिन




उत्तर रेलवे के अंबाला रेल मंडल पर दोहरीकरण के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

1. ट्रेन संख्या 14735 श्रीगंगानगर -अंबाला एक्सप्रेस दिनांक 30.07.2022 से दिनांक 08.08.2022 तक श्री गंगानगर से बठिंडा तक ही जाएगी अर्थात ये ट्रेन इन दिनों बठिंडा और अंबाला के बीच रद्द रहेगी।


2. ट्रेन संख्या 14736 अंबाला कैंट -श्री गंगानगर एक्सप्रेस दिनांक 31.07.2022 से दिनांक 08.08.2022 तक अंबाला कैंट के स्थान पर बठिंडा स्टेशन से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी अर्थात ये ट्रेन इन दिनों में अंबाला कैंट और बठिंडा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

3. ट्रेन संख्या 12455 दिल्ली -बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 30.07.2022 से दिनांक 07.08.2022 तक परिवर्तित मार्ग से जायेगी जिसके कारण ये रेलसेवा संगरूर, धुरी, बरनाला, रामपुरा फूल स्टेशनों से होकर नहीं जाएगी ।

4. ट्रेन संख्या 12456 बीकानेर -दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 30.07.2022से दिनांक 07.08.2022 तक परिवर्तित मार्ग से जायेगी जिसके कारण ये रेलसेवा रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, संगरूर से होकर नहीं जाएगी।


प्रयागराज- जयपुर ट्रेन अनापेक्षित विलंब से चलने के कारण बीकानेर जाने वाली लिंक ट्रेन रद्द

प्रयागराज से जयपुर आने वाली ट्रेन संख्या 12403 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस के 520 मिनट (8 घंटे 40 मिनट) विलंब से चलने के कारण दिनांक 30.07.2022 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04705 जयपुर-बीकानेर लिंक तथा 31.07.2022 को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04704 बीकानेर-जयपुर लिंक रद्द रहेंगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*