डम्फर चालक की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर थाने में मृतक के भाई छैलुसिंह ने डम्फर आरजे- 07 - जीई-3355 के चालक सांवत सिंह पुत्र मदन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 14 जुलाई की सुबह साढ़े छ बजे के आसपास हाड़ला भाटियान की है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई गोविंद सिंह एक्सावेटर मशीन में ऑयल पानी डाल रहा था । वही बरसाती बहाव को रोकने के लिए डम्फर द्वारा मिट्टी डाली जा रही थी। इसी दौरान डम्फर चालक ने लापरवाही से डम्फर का डाला खोल दिया। जिसके चलते मिट्टी में दबने से प्रार्थी के भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।