डिलीवरी बॉय को पुलिस जीप ने मारी टक्कर, पैर के ऊपर से निकली गाड़ी

0
बीकानेर बुलेटिन



पीबीएम अस्पताल के पास स्थित मेजर पूर्णसिंह सर्किल पर पुलिस की जीप ने बाइक सवार के ऊपर से गाड़ी निकाल दी। डिलीवरी बॉय के रूप् में काम करने वाले इस युवक का पैर बुरी तरह कुचला गया। उसे देर रात पीबीएम अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया। देर रात करीब दो बजे तक पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में हंगामा होता रहा। आरोप है कि पुलिस के जवान नशे में धुत्त थे, उनका मेडिकल मुआयना करवाने की मांग उठी तो सदर पुलिस ने दोनों सिपाहियों को वहां से रवाना कर दिया।

पवनपुरी में रहने वाला चालीस वर्षीय पवन पड़िहार एक दुकान पर काम करता है और शाम को डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है। वो किसी सामान की डिलीवरी के बाद वापस पवनपुरी लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही अनिंयत्रित पुलिस जीप ने पहले टक्कर मारी और बाद में उसके पैर के ऊपर से जीप निकाल दी। इससे एक पैर पूरी तरह कुचला गया। घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाय एंबुलेंस का इंतजार करने को कहा। बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर नाराजगी जताई तो उसे पुलिस जीप में ही पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए। जहां सामान्य उपचार के बाद उसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। दरअसल, पैर बुरी तरह कुचला गया है, जिसका तुरंत ऑपरेशन जरूरी है।

सिपाहियों का मेडिकल नहीं करवाया

मौके पर पहुंचे लोगों और पवन के मित्रों ने पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया। इस दौरान दोनों सिपाहियों का मेडिकल मुआयना करवाने की मांग उठी। आम लोगों की मांग मानने के बजाय मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों सिपाहियों को वहां से रवाना कर दिया। इनमें एक का नाम अजय सिंह और दूसरे का नाम महिपाल बताया जा रहा है। महिपाल ही जीप ड्राइव कर रहा था।

सदर पुलिस पर कार्रवाई की मांग

आम जनता की सुनने के बजाय सदर पुलिस ने दोनों सिपाहियों को वहां से भगाने का काम किया। स्थानीय लोगों के बार बार कहने के बाद भी मेडिकल मुआयना नहीं करवाकर सिपाहियों को वहां से हटने का अवसर दिया गया। ऐसे में स्थानीय लोग सदर पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*