शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक शिवभक्त कावड़िये के साथ लूट की घटना सामने आई है। जंहा अज्ञात लुटेरों ने कावड़िये का मोबाईल व रुपए लूट लिए और फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नत्थूसर बास निवासी मूलचंद सांखला कोलायत से बीकानेर कावड़ यात्रा में कावड़ लेकर आया। कावड़ का जल सोमवार को सुबह पास के शिव मंदिर में अर्पण करना था, इसलिए वह सुबह के इंतजार में वो रविवार रात को करीब 3 बजे नत्थूसर बास कुवें के पास पीपल के गट्टे पर आराम करने लगा।
थकावट की वजह से मूलचंद को नींद आ गयी, तो करीब 4 बजे के आसपास 2 युवक मोटरसाइकिल पर आये और सो रहे मूलचन्द की जेब से मोबाइल निकाल कर तुरंत वहाँ से भाग गए, थोड़ी देर बाद जब मूलचंद की आंख खुली तो उसने मोबाइल अपनी जेब में नहीं पाया। फिर आसपास पता किया मोबाइल नहीं मिला उसके बाद में वहां पर लगे CCTV कैमरे में देखा तो दो युवक मूलचंद के पास आकर मोबाइल लेकर भाग रहे हैं।