सूने मकानों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के खिलाफ नोखा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने आईजी और एसपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए चोर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 5 जुलाई को परिवादी नवनीत कुमार द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई करते हुए रोहित उर्फ लिछिया पुत्र पप्पूराम नायक निवासी नागौर, आमीन पुत्र भंवरू खां निवासी नागौर और अजय जैन पुत्र चैनरूप जैन निवासी कांकरिया चौक नोखा को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि 5 जुलाई को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने परिवार के साथ दो दिन किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसके घर में सेंधमारी करते हुए मोटरसाइकिल,आभूषण, एक लाख की नकदी सहित अनेक सामान ले गए। जिस पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चैक किए और आरोपियों की तलाश शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुछताछ जारी है और आने वाले दिनों में अन्य कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है।