नोखा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक लड़की की फोटो अपलोड करने और धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगने के मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपए की मांग
सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 8 फरवरी को पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि कमल रांकावत नाम की आईडी पर एक युवक उसकी पुत्री की फोटो बार-बार अपलोड कर रहा है। साथ ही ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपए की मांग कर रहा है। पैसे नहीं देने पर उसकी पुत्री की फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो अपलोड करने की धमकी दे रहा है।
नापासर रोड से आरोपी को किया एरेस्ट
आरोपी पीड़ित युवती का पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ करता है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कमल रांकावत पुत्र सीताराम साध की तलाश कर रही थी। पुलिस ने तकनीकी सहयोग से बुधवार रात को रिड़मलसर बाइपास नापासर रोड से आरोपी को डिटेन कर अरेस्ट कर लिया।