बीकानेर। बीकानेर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे है। कल बीकानेर में 20 पॉजीटिव मिले थे। जिसके बाद आज रविवार को सुबह जारी रिपोर्ट में 7 पॉजीटिव मिले है। आज की रिपोर्ट में जेएनवी कॉलोनी से 60 वर्षीय पुरूष,बच्छासर से 17 वर्षीय युवक,मुरलीधर से 34 वर्षीय व्यक्ति,बंगलानगर से 21 वर्षीय युवक,ऊन मंडी के पीछे से 46 वर्षीय महिला,सर्वोदय बस्ती से 37 वर्षीय पुरूष और बांधा से 39 वर्षीय पुरूष पॉजीटिव मिला है।