राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर मिल रही है. पाली में एक युवक को व्हाट्सएप वीडियो कॉल से गर्दन काट हत्या करने की धमकी दी गई है. उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह गर्दन काटने की धमकी दी.
कन्हैयालाल की तरह गर्दन काटने की दी धमकी, युवक ने व्हाट्सएप डीपी पर लगाई थी नुपुर शर्मा की फोटो
July 10, 20221 minute read
0
बीकानेर बुलेटिन
बदमाश ने व्हाट्सएप डीपी से नपूर शर्मा की फोटो हटाने की बात कही. जेतारण के निमाज के युवक से बदमाश ने 4 मिनट बात की. जेतारण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
युवक की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात किए है. डीएसपी जैतारण सुखराम विश्नोई मामले की जांच कर रहे है. मोबाइल नम्बर को लेकर साइबर सेल को भी सक्रिय किया गया.