16 अगस्त तक हो सकेंगे कक्षा 9 से 12 तक में प्रवेश
बीकानेर। प्रदेश मे 2022-23 हेतु राज्य के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के लिये प्रवेश की अंतिम तिथि 31.07.2022 निर्धारित की गई थी। इस क्रम में लेख हैं कि नामांकन अभिवृद्धि तथा अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 16.08.2022 तक निर्धारित की जाती है तथा कक्षा 1 से 8 के प्रवेश सत्रपर्यन्त हो सकेंगें। यह आदेश रविड़ को गौरव अग्रवाल आई.ए. उस निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर ने जारी किये है।