जिले की गजनेर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें अवैध डोडा-पोस्त से भरे ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में 17 क्विंटल 30 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था।
पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत एनएच 11 पर कोड़मदेसर फांटे के पास नाकाबंदी के दौरान जोधपुर की तरफ से बीकानेर की और आ रहा एक ट्रक आरजे-19-जीबी -4351 आता हुआ दिखायी दिया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को रोका और ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में 88 थैलों में करीब 17 क्विंटल 30 किलो डोडा के साथ बरामद किया। पुलिस ने ट्रक चालक राजेन्द्र पुत्र मामराज विश्नोई निवासी लोहावट जोधपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुखबिरी की सूचना पर कांस्टेबल रामकुमार भादू के नेतृत्व में शुक्रवार को पोस्त से भरे ट्रक को पकड़ा गया। यह पोस्त झारखण्ड से जोधपुर ले जाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले गंगाशहर थाने से ट्रांसफर होकर गजनेर थाने आये कांस्टेबल रामकुमार भादू ने इससे पहले कई बड़ी-बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया है। यह उनकी 29वीं बड़ी कार्रवाई है, इससे पहले उन्होंने 28 ट्रक शराब से भरे पकड़वाकर करीब 65 तस्करों को जेल की सलाखों में डालने का काम किया है। इसके अलावा सैकड़ों वाहन चोर, हथियारों पर कार्रवाई के साथ-साथ करीब 10 से अधिक ईनामी अपराधियों को पकड़ने में कांस्टेबल रामकुमार भादू का बड़ा योगदान रहा है।