कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर थाने में खारी चारणान निवासी मांगीलाल ने आरजे-07 सीसी-5054 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना खारी चारणान में 14 जुलाई की रात को 8 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई पेमाराम व श्रवण मोटर साइकिल से गांव आ रहे थे। इसी दौरान रास्त में कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थी का भाई गाड़ी से नीचे गिर गया और बुरी तरीके से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।