160 सत्रों में लगेगी कोविशील्ड व कोवैक्सीन रविवार (10.10.2021) को बीकानेर शहर में पीबीएम जिरियाट्रिक सेंटर पर ऑनलाइन व अन्य 34 सत्रों में ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन कर होगा कोविड टीकाकरण।वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स से लगेगी कोविशील्ड, 123 ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट टीकाकरण होगा।
शनिवार को 318 केंद्रों पर लगे 17,636 टीके
6,339 को पहली व 11,297 को दूसरी खुराक दी गई।
कोविशील्ड की 6,999 व को-वैक्सीन की 15,743 डोज लगाई गई।