बीकानेर शहर के गंगाशहर थाना इलाके चोपड़ा बाड़ी निवासी भैराराम उपाध्याय जो कि 7.10.21 को घर से बाजार सब्जी लेने गया थे और लापता हो गए काफी ढूंढने के बाद भी नही मिले तो परिजन परेशान हो गए इसको लेकर गंगाशहर थाने में भी इतला दी गई है।युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि चोपड़ा बाड़ी निवासी 70 वर्षीय भैराराम उपाध्याय पुत्र गोपालाराम जो 7.10.21 गुरूवार दोपहर 12 बजे से घर से बाजार सब्जी लेने गए थे वे देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां खोजना शुरू किया किन्तु उनका कोई सुराग नहीं मिला युवा समाजसेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि घर वालों ने आस पड़ोस व परिवारजनों के यहां पता किया लेकिन वहाँ पर भी नहीं मिले इस दौरान युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी, शिवशंकर उपाध्याय मेघासर,रमेश जोशी आदि सोशल मीडिया के माध्यम से भी पोस्ट शेयर करें ढूंढने का प्रयास किया जिसकी मदद से आज दिनांक 15.10.21 शुक्रवार को सुबह वापस घर लौट आए सकुशल व स्वास्थ्य है इस खुशी में घर परिवारजनों के साथ साथ समाज व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी का ढूंढने में मददगार साबित होने पर आभार प्रकट किया युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि वो पिछले दो तीन साल में सोशलमीडिया के माध्यम से 15 लापता लोगों को ढूंढ निकाला है।