बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, थानाधिकारी संजय सिंह ने की बदमाशों पर फायरिंग भी
खबर इस वक्त बीकानेर के देशनोक से हैं जहां थाना अधिकारी संजय सिंह बहादुरी दिखाते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार चूरु डीएसटी की टीम द्वारा व पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली कि दो बदमाश जोकि मोस्ट वांटेड है। जीन का नाम राजू राम और गणेश चंपा राम है इस पर बीकानेर डीटीएस और बीछवाल थाना पुलिस ने कार का पीछा किया बदमाश कार द्वारा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर भाग गए जिसकी सूचना देशनोक थाना अधिकारी संजय सिंह को मिली तो उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को दबोच लिया इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की। और पुलिस ने कार सहित बदमाशों को दबोच लिया।