बीकानेर डिपाे अजमेर व हिसार के लिए मंगलवार से नई बसें शुरू करेगा। अजमेर की बस वाया नागाैर और हिसार की बस वाया लूणकरणसर हाेकर संचालित की जाएगी। साथ ही दासाेड़ी के लिए बस चलाई जाएगी। बीकानेर ट्रैफिक इंचार्ज अंकित शर्मा ने बताया कि हिसार के लिए सुबह पाैने आठ बजे बस चलाई जाएगी, जाे शाम काे पाैने पांच बजे पहुंचेगी।
शाम पाैने पांच बजे अजमेर के लिए बस चलाई जाएगी, जाे रात में पाैैने बारह बजे पहुंचेगी। वापसी में यह बस सुबह साढ़े सात बजे रवाना हाेकर दाेपहर साढ़े बारह बजे बीकानेर आएगी। इसके अलावा दासाैड़ी के लिए बस शाम सवा चार बजे रवाना हाेगी, जाे बरसिंहसर, सियाना हाेकर साढ़े पांच बजे गंतव्य पर पहुंचेगी। वापसी में सुबह सात बजे रवाना हाेकर दस बजे आएगी। ऐसे ही नाेखा से जयपुर के लिए सुबह नाै बजे बस चलाई जाएगी, जाे सालासर हाेकर शाम पांच बजे जयपुर पहुंचेगी।