देशनोक रोही में 3 अगस्त में लाठियों से पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देशनोक पुलिस ने की है। पुलिस ने थानाधिकारी जगदीश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जेगला गोगलियान निवासी पुनमदान चारण को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है। बता दे कि 3 अगस्त को मृतक के भाई ईशुदान ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसके भाई घनश्यामदान की रोही देशनोक में एकराय होकर कुछ लोगों ने लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी । पुलिस ने इस मामले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।