बीकानेर : युवक पर जानलेवा हमला चढ़ाई गाड़ी,PBM मोर्चरी का धरना देखे विडियो

0
बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर जिले के बज्जू थाना इलाके में एक युवक पर हुए जानलेवा हमले में घायल युवक ने पीबीएम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे प्रदर्शन कर शव लेने से इंकार कर दिया। प्रदर्शनकारियों में रोष है कि जब तक युवक पर हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक शव को नहीं उठाएंगे। 


जानकारी के अनुसार बज्जू तहसील में मुकेश आचार्य नामक एक युवा पर गाड़ी चढ़ाकर उसे घायल कर दिया गया। जिसे गम्भीर हालत में पीबीएम में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां रविवार को युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद युवक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव लेने से इंकार कर दिया । मोर्चरी के आगे परिजन विभिन्न मांगों को लेकर डटे हुए है। बज्जू एसएचओ नरेश निर्वाण ने बताया कि करीब एक माह पूर्व आरोपी जालमसिंह ने मामूली बोलचाल के चलते गिरिराजसर निवासी मुकेश पुरोहित के ऊपर बोलेरो चढ़ा दी,जिससे मुकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया,जिसने आज पीबीएम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे को हत्या में तब्दील कर कर दिया है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि घटना को करीब28 दिन हो गए जबकि आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। परिजनों ने बताया मृतक युवक के पैर में डॉक्टरों ने इंफेक्शन होना बताया और कहा कि ऑपरेशन करके पैर को काटना पड़ेगा । परिजनों ने पीबीएम हॉस्पिटल पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों ने मृतक युवक के इलाज की जानकारी को उनसे छुपाया कि आखिर उन्हें यह सब पहले क्यों नहीं बताया

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*