अपना घर वृद्ध आश्रम में डागा एवं सेठिया परिवार के सौजन्य से हुआ रोट्रेक्ट जल मंदिर का लोकार्पण

0
बीकानेर बुलेटिन





रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की भामाशाह मोहित एवं रोहित डागा परिवार एवं ऋषभ एवं जय सेठिया परिवार के सहयोग से अपना घर वृद्ध आश्रम के नव निर्मित भवन में दोनों परिवार द्वारा एक - एक जल मंदिर का लोकार्पण किया गया।

भामाशाह मोहित एवं रोहित डागा द्वारा अपने पिता स्वर्गीय विजय चंद डागा एवं ऋषभ सेठिया द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय सरला देवी सेठिया की पुण्य स्मृति में एक - एक जल मंदिर का निर्माण करवाया गया।

प्रकल्प संयोजक रोहित पच्चीसिया ने बताया कि लोकार्पण समारोह के विशिष्ट अतिथि रोटरी के निर्वाचित प्रांतपाल रोटेरियन राजेश चुरा एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, समाजसेवी श्री पारस जी बोथरा उपस्थित रहे। 

अपना घर वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष सी.ए अशोक मुंधड़ा ने भामाशाह परिवार जन एवं क्लब सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर डी आर आर सुरेंद्र जोशी, कमल राठी, विनय हर्ष, मेहुल पुरोहित, नितेश स्वामी, प्रिन्स कारनाणी, सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

मरुभूमि बीकानेर में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए प्रभु जी हेतु शीतल पेय जल प्रबंधन हेतु 150 लीटर के 2 वॉटर कूलर मय केज का निर्माण एवं क्रियान्वयन रोट्रेक्ट क्लब की प्रेरणा से करवाया गया हैं। 

विदित रहे कि रोट्रेक्ट परिवार द्वारा पूर्व में भी शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर आम जन हेतु शीतल पेय जल उपलब्ध करवाने की कड़ी में अनेक जल मंदिर का निर्माण करवा कर उनका सफल संचालन कर रहा हैं तथा वर्तमान सत्र में अब तक पांचवे जल मंदिर का लोकार्पण भामाशाओ के सहयोग से करवाया जा चुका है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*