बीकानेर, 16 जून। सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘योग के साथ रहो, घर पर रहो’ थीम पर सोमवार 21 जून को आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष वर्चुअल माध्यम से जिला, ब्लाॅक तथा ग्राम पंचायत स्तर तक प्रोटोकाॅल के अनुसार योगाभ्यास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार करवाया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इसमें भागीदारी निभा सके।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ. रमेश कुमार सोनी ने बताया कि इस दौरान विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक योग विषय व्याख्यान तथा रविवार को योग विषयक कार्यशाला का आयोजन प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक गूगल मीट के माध्यम से किया जायेगा।
इसी प्रकार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक मिनट टू मिनट प्रोटोकाॅल के अनुसार गूगल मीट पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत प्रथम 10 मिनट में योग संदेश व योग की जानकारी दी जायेगी। इसके उपरांत 45 मिनट में योग से संबंधित क्रियाएं आयोजित की जाएगी। इन क्रियाओं में प्रार्थना, शिथिलीकरण के अभ्यास, योगासन की क्रियाएं, कपालभाति, प्रणायाम, समाधि मुद्रा, संकल्प तथा शांति पाठ सम्मिलित होगी।