बीकानेर: एसोसिएशन संघ ने दी पूर्व अध्यक्ष पाणेचा को श्रद्धांजलि

0
बीकानेर बुलेटिन





आज दिनांक 14 जून 21 फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर के (पूर्व अध्यक्ष) स्वर्गीय श्री  सोहन लाल पाणेचा की सातवीं पुण्यतिथि पर गंगाशहर राम फिल्म प्रोडक्शन मे उनके  सुपुत्र रामप्रताप पाणेचा (संघ अध्यक्ष) पाणेचा परिवार एवं फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर की तरफ से दो मिनट का मौन रखकर पुष्प श्रद्धांजलि दी गई। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पूरी पालना की गई ।

इस कोरोना महामारी में हमारे युवा साथी रासीसर निवासी बाल किशन का आकस्मिक निधन होने पर और हमारे वरिष्ठ फोटोग्राफर (भाई) गौरी शंकर, बीकानेर के आकस्मिक निधन होने पर दो मिनट का मौन रखकर सभी पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


कोरोना महामारी में 2 साल से लगातार पहली लहर व दूसरी लहर में फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर द्वारा समय-समय पर  पुलिस प्रशासन को सनेटाइजर, मास्क, फेश शिल्ड, आदि पुलिस प्रशासन गंगाशहर थाना में पुलिस कोरोना योद्धाओं को सनेटाइजर व मास्क की सेवा दी गई  कोरोना की दूसरी लहर  चिलचिलाती धूप में हमारे पुलिस प्रशासन के पुलिसकर्मी रात दिन अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करते नजर आए उन सभी पुलिसकर्मियों को फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर  की ओर से समय-समय पर दोपहर की धूप में  दही की लस्सी, नींबू पानी , मिल्क रोज ,ठन्डे पानी और रात्रि के समय में सभी पुलिस पॉइंट चौराहों पर चाय की व्यवस्था दी गई पिछले वर्ष कोरोना की महामारी को देखते हुए संघ ने सभी सदस्यों के आईकार्ड जारी किए जिससे अपने कार्य पे आने जाने में संघ के किसी भी सदस्यों को  किसी प्रकार की परेशानी ना हो एवं आई कार्ड दिखाकर पुलिस प्रशासन को सहयोग कर सके।


हमारे बीकानेर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था व रात दिन की कड़ी ड्यूटी के समर्पण हेतु संघ के सभी सदस्य इनका हृदय से आभार व सैल्यूट करते है।

संघ बीकानेर के सभी वासियों से अपील करता है। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें, मास्क जरूर लगाएं, 2 गज दूरी बनाए रखें ,भीड़भाड़ के स्थान पर ना जाएं ,और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही वैक्सीन की दोनो डोज घर के सभी सदस्य लगाएं। ताकि हम कोरोना से जंग जीत सके।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*